Open Interest (OI) क्या होता है ?
Open Interest (OI) क्या होता है ?
» दोस्तों open interest वह संख्या है जो हमें यह बताती है कि मार्केट में इस समय option trading में कितने contract अभी तक बंद नहीं किए गए हैं। यानी की हर trade में दो तरह के लोग होते हैं। एक option बेचने वाला और दूसरा उस option को खरीदने वाला |
मतलब open interest (OI), contract की कुल संख्या है जो मार्केट में पैसे के प्रवाह को मापता है।
और इसी OI के आधार पर हम PCR निकाल के मार्केट के direction का पता लगाते हैं कि मार्केट में तेजी होगा या मंदी होगा |
लेकिन PCR के बारे में हम आगे detail में पढेंगे।
इन्हें भी पढ़ें :
- Spot Price क्या होता है ?
- Strike Price क्या होता है ?
- ITM, ATM, OTM क्या होता है ?
- Option Buyer & Seller (short and long) क्या होता है ?
Example :
मानलो किसी दिन 5 ट्रेडर्स, 15 lot का contract रखते है तो उस दिन के लिए उस option का open interest 15 × 5 = 75 होगा।
OI रोज change होता रहता है और हर समय change होता रहता है ।
Note : Expire हुए contract का OI नहीं जुड़ता है।
अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇
"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"
एक टिप्पणी भेजें